करीना कपूर के लुक को देखकर फैंस को आई जग्गू दादा की याद, प्रिंटेड शर्ट में दिखा एक्ट्रेस का धांसू लुक
0Ak Tv NewsAugust 26, 2023
एक्ट्रेस करीना कपूर हाल ही में बांद्रा में स्पॉट हुईं, जिसका एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस विडियो में करीना करलफुल शर्ट के साथ ब्लैक एंड रेड कलर का स्कार्फ पहनें नजर आ रही हैं। करीना के इस लुक को देखकर फैंस को जग्गू दादा की याद आ गई है। आप भी देखिए करीना का ये लेटेस्ट लुक।